बेलौरी बाइसपास पर पलटा गैस टैंकर, रिसाव से मची अफरातफरी, फायर ब्रिगेड व पुलिस ने संभाला मोर्चा

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 बेलौरी बाइपास स्थित पनोरमा सिटी के समीप सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

By Abhishek Bhaskar | August 4, 2025 7:49 PM
an image

पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 बेलौरी बाइपास स्थित पनोरमा सिटी के समीप सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गैस लोडेड टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में चालक बाल-बाल बच गया. टैंकर से धीरे-धीरे गैस का रिसाव शुरू हो गया, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, गैस टैंकर पूर्णिया से गुलाबबाग की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने एक महिला व बच्चे को बचाने के प्रयास में अचानक स्टीयरिंग मोड़ा, जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम, एसआई मनीलाल बैठा, एसआई नितिन कुमार, राजा बाबू सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के लिहाज से तुरंत सड़क पर यातायात को रोक दिया गया . करीब 2 घंटे तक आवागमन बाधित रहा. साथ ही स्थानीय लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी गई. इधर, अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रिसाव को नियंत्रित करने के लिए एहतियाती उपाय शुरू कर दिए. पूरे इलाके में किसी भी संभावित विस्फोट या आगजनी से बचाव के लिए सतर्कता बरती गयी. बिजली भी बंद करवा दी गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर चालक सतर्कता नहीं दिखाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था, क्योंकि टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील गैस लोड थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version