भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र के शहीदगंज गांव में शनिवार की देर संध्या 18 माह की बच्ची की छत से गिरने से स्थिति काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. घायल बच्ची की पहचान शहीदगंज निवासी मो जीशान की पुत्री अरसदा खातून के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि घर के छत पर खेल रही थी. खेलते-खेलते अचानक छत से नीचे गिर गयी. नीचे गिरते ही वह बेहोश हो गयी. उसे इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी एएनएम मंजू कुमारी ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया. इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि सर में गंभीर चोट है जिसके कारण वह बेहोशी की हालत में है.
संबंधित खबर
और खबरें