पूर्व से कार्यरत तीन एजेंसियों में दो का कान्ट्रेक्ट किया गया रद्द
पुरानी एजेंसी शिवम जन स्वास्थ्य की सेवा को रखा गया बरकरार
पूर्णिया. स्वच्छ पूर्णिया स्वस्थ पूर्णिया की मुहिम तेज करने के लिए नगर निगम ने सफाई के लिए एक नयी एजेंसी को ठेका दिया है. इसके आने से शहर में अब दो एजेंसी हो गयी है जिन पर पूरे शहर की सफाई की जिम्मेदारी होगी. नयी एजेंसी के जिम्मे शहर की पचास फीसदी वार्डों की सफाई का जिम्मा सौंपा गया है. नयी एजेंसी को निगम के संबंधित वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं निस्तारण कार्य, सड़क एवं नालों का सफाई कार्य, कामर्शियल क्षेत्र में रात्रि सफाई व समय-समय पर पर्व त्योहार व नगर में विभिन्न आयोजनों में साफ सफाई कर चकाचक बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.
सफाई के लिए नयी एजेंसी को मिलेंगे 86 लाख
सफाई एजेंसी को बेहतर कार्य करने का आदेश
कहते हैं अधिकारी
नगर निगम के 46 वार्डों की साफ-सफाई तीन सफाई एजेंसी के जगह अब दो एजेंसी कर रही है. निगम के 46 वार्डों में से 26 वार्डों की साफ-सफाई नए सफाई एजेंसी लायन्स सिक्यूरिटी सर्विस को दिया गया है, शेष 20 वार्डों की साफ-सफाई पहले से कार्यरत शिवम जनस्वास्थ्य के जिम्मे ही है दो सफाई एजेंसी जन कल्याण समिति और शाइन स्टेण्डर्स को शहर की साफ-सफाई से हटा दिया गया है. नयी एजेंसी को 26 वार्डों के मोहल्ले में रविवार को भी डोर टू डोर कचरा संग्रह करना अनिवार्य है. पवन कुमार पवन, सिटी मैनेजर नगर निगम पूर्णियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है