रुद्रमारुति मंदिर में ग्रीन पूर्णिया ने चलाया स्वच्छता अभियान

रुद्रमारुति मंदिर में

By SATYENDRA SINHA | May 25, 2025 7:40 PM
an image

पूर्णिया. ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने रविवार को थाना चौक स्थित रुद्रमारुति मंदिर के प्रांगण में श्रीराम सेवा संघ के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया. मंदिर की सफाई करने से पहले संस्था के सभी सदस्य ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता के मां पंचादेवी स्टोन हॉस्पिटल स्थित आवास पर एकत्रित हुए और वहां से समुह बनाकर रुद्रमारुति मंदिर की सफाई के लिए रवाना हुए. बीते रविवार को ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने विवेकानंद कॉलनी स्थित कालीमंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया था. मालूम हो कि ग्रीन पूर्णिया सार्वजिनक स्थलों की साफ-सफाई के अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए भी कार्य करती है. संस्था ने बीते एक साल में जिले ही नहीं बल्कि शहर के विभिन्न इलाकों में पौधरोपण अभियान चलाकर करीब 5 हजार से अधिक पौधे लगाए. जिनमें अधिकाँश पौधे वृक्ष का रूप ले चुके हैं. इधर, रुद्रमारुति मंदिर में स्वच्छता अभियान के दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में मंदिर की सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना हमसब की जिम्मेदारी है. डॉ. एके गुप्ता ने कहा कि सावन का महीना आने वाला है. ऐसे में देवालयों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होगी. उन्होंने लोगों से मंदिर को स्वच्छ रखने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि मंदिर में अगरबत्ती के डब्बे और मांचिस की तिली का श्रद्धालु अपने स्तर पर निस्तारण करें तो मंदिर की स्वच्छता और पवित्रता बनी रहेंगी. रुद्रमारुति मंदिर में स्वच्छता अभियान के दौरान श्रीराम सेवा संघ के राणा सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, तौफीक आलम और ग्रीन पूर्णिया के सचिव रवींद्र साह, श्रवण कुमार जेजानी, प्रमोद जायसवाल, दिलीप साह, प्रदीप अग्रवाल, संजय सिन्हा, अशोक मिश्रा, प्रभाष मिश्रा, जावेद हलीम, शंभू पंडित, दीपक कुमार, सपना सिन्हा, अपर्णा वर्मा, अमिता कुमारी, नीलू कुमारी, नेहा कुमारी, माला देवी, संजय कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version