पूर्णिया में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान देख फूट-फूटकर रोया दुकानदार

Bihar: पूर्णिया के ठाकुरबाड़ी चौक स्थित एक ग्रॉसरी दुकान में मंगलवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दुकान, स्कूटी और लाखों का सामान जलकर राख हो गया. आग इतनी भयानक थी कि इलाके में अफरातफरी मच गई और दमकल की छह गाड़ियां लगाई गईं.

By Anshuman Parashar | May 6, 2025 1:29 PM
an image

Bihar: पूर्णिया जिला मुख्यालय बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी चौक पर मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रॉसरी दुकान और उससे सटे मकान में अचानक भीषण आग लग गई. यह हादसा करीब सुबह 8 बजे हुआ, जिसमें दुकान का सारा सामान, एक स्कूटी और अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह राख में तब्दील हो गई.

दुकान में ग्रॉसरी से लेकर कॉस्मेटिक तक, सब कुछ हुआ राख

पीड़ित दुकानदार सुमित चौधरी ने बताया कि उसकी दुकान में ग्रॉसरी, जड़ी-बूटी, कॉस्मेटिक और अन्य घरेलू सामान बेचे जाते थे. सुबह अचानक दुकान से धुआं निकलता देखा गया, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

चार बड़ी और दो छोटी दमकलें बुलानी पड़ीं, घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन

आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार बड़ी और दो छोटी गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया और लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए. अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.

Also Read: तिलक से एक दिन पहले युवक की रहस्यमयी हत्या, शादी की खुशियों मातम में बदली

एक करोड़ से ज्यादा के नुकसान का अनुमान

पीड़ित परिवार ने आगलगी में एक करोड़ रुपये से ज्यादा की क्षति का अनुमान लगाया है. सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मो. आफाक आलम, सीओ सबीहूल हसन, जलालगढ़ थाना के अनि शिवम कुमार, सअनि बंशभूषण कुमार और मो. सरफराज मौके पर पहुंचे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित को सहायता का भरोसा दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version