गुलाबबाग को पार्क नसीब नहीं, चारागाह बना मेला ग्राउंड

चारागाह बना मेला ग्राउंड

By AKHILESH CHANDRA | May 28, 2025 6:30 PM
feature

बनना था बच्चों का पार्क पर कहीं कब्जा तो कहीं बांस का कारोबार

गौरतलब है कि मेला ग्राउंड के सौंदर्यीकरण को लेकर पिछले कई सालों से प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है. याद रहे कि वर्ष 2011 से ही यहां पार्क की योजना पर चर्चा शुरू हुई थी और बाद के दिनों में न केवल योजना स्वीकृत की गई बल्कि वर्ष 2016 में 02 करोड़ 07 लाख 23 हजार 800 की राशि का डीपीआर भी बनाया गया था. उस समय 18 माह के अंदर पार्क निर्माण किए जाने की घोषणा की गई थी पर कालांतर में यह पेंडिंग रह गया. जानकारों ने बताया कि जमीन के मालिकाना हक के पेंच में पार्क निर्माण की योजना अधर में लटकी रह गई. जानकारों ने बताया कि मेला ग्राउंड की जमीन बिहार सरकार के अधीन है जबकि पार्क का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा किया जाना था. हालांकि नगर विकास विभाग की ओर से पहल हुई पर जमीन के हस्तांतरण का पेंच खत्म नहीं हो सका.

बच्चे हैं परेशान, नहीं है मनोरंजन का स्थान

आलम यह है कि आज सुबह शाम घूमने की यहां कोई जगह नहीं है. पार्क के अभाव के यहां के बच्चे परेशान हैं जो वह घर की चहारदीवारी में कैद होकर रह गए हैं. वह स्वछंद होकर खुले में खेल भी नहीं पा रहे हैं. वह खुले स्थान में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कोई पार्क यहां नहीं है. युवा और बुजुर्ग के लिए भी इसकी जरुरत महसूस की जा रही है. हालांकि जिला मुख्यालय में हालिया सालों में कई पार्क विकसित किए गये पर इस इलाके में एक भी पार्क नहीं है जबकि 23 एकड़ से सिकुड़ कर शेष बचे करीब 10 एकड़ भूखंड पर बड़ा पार्क विकसित किया जा सकता है.

आंकड़ों पर एक नजर

2016 में योजना के अनुरुप बनाया गया पार्क का डीपीआर

10 एकड़ के करीब मेला ग्राउंड का बचा है अभी भूखंड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version