मृत लाइसेंसधारी के नाम पर फर्जी तरीके से बेचे गये थे 90 कारतूस पूर्णिया. पूर्णिया के विशाल गन हाउस द्वारा लाइसेंसी हथियारों की आड़ में अवैध रूप से कारतूस की हेराफेरी किये जाने का पुलिस ने खुलासा किया है. इस गोरखधंधे की सच्चाई सामने के आने के बाद पुलिस ने पूर्णिया के विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार को इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने बताया कि गिरफ्तार विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार द्वारा खगड़िया निवासी जगदीश प्रसाद निराला के नाम पर फर्जी तरीके से 90 कारतूस जून 2025 के अलग-अलग तिथियों में निर्गत किये गये हैं. जबकि निराला की मृत्यु वर्ष 2024 में हो चुकी है. एसपी ने बताया कि 90 कारतूस में से 50 कारतूस मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने बरामद किया है. जबकि अन्य कारतूस का अनुसंधान जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें