पूर्णिया. स्थानीय भट्ठा बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा पूर्णिया की नई कमेटी का गठन कर लिया गया है. इसके लिए रविवार को पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नयी कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया जिसमें ग्यारह सदस्यीय कमेटी बनाई गयी है. जिनमें पांच कार्यकारिणी सदस्य है एवं छह कमेटी के सक्रिय सदस्य. नयी कमेटी में अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध रूप से सरदार इंदरजीत सिंह सलूजा को चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष का पद सरदार मनजीत सिंह को प्रदान किया गया. सरदार संजीत सिंह सह सचिव और सरदार मंगलजीत सिंह सोढ़ी कोषाध्यक्ष बनाये गये जबकि सचिव के रूप में इसी पद को पूर्व से सम्हाल रहे सरदार दलजीत सिंह बिरदी वर्फ लवली सिंह को चुना गया है. वहीं कार्यकारिणी के अलावा सक्रीय सदस्य में रितेश मखीजा, इशु सितलानी, यश टेहलानी, रविंदर सिंह बेदी, गुरदयाल सिंह एवं लखबीर सिंह के नाम शामिल हैं. इनके अलावा एक नया पद ऑडिटर का दायित्व रोहन मखीजा को सौंपा गया है. सचिव दलजीत सिंह विरदी उर्फ़ लवली सिंह ने बताया कि कमेटी के तीन वर्षों के कार्यकाल के बाद एक बार फिर से नयी गुरुवारा कमेटी का गठन किया गया है. इसके लिए तख़्त श्री हरमंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा जी एवं सूरज सिंह नरवालजी के नेतृत्व और संरक्षण में सभी सदस्यों का चुनाव किया गया और सभी को दायित्व सौंपे गये.
संबंधित खबर
और खबरें