बीकोठी. मां श्यामा स्पोर्टिंग क्लब भटोत्तर के मैदान पर मंगलवार को प्रखंडस्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई. समापन समारोह का उद्घाटन प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रामप्रबोध यादव एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर क के प्रधानाध्यापक डाॅ आनन्द मोहन सिंह ने किया. इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि खेल का मूलमंत्र अनुशासन है. आप जितना अनुशासित रहेंगे खेल मे उतना ही आगे बढेंगे. श्री सिंह ने बच्चों को खेल के सारी नियमों की जानकारी दी. आज के खेल में फुटबाल में संकुल संसाधन केंद्र चिकनी पटराहा ने दोनों आयुवर्ग में बाजी मारी. वहीं साइकिल रेस दोनो आयुवर्ग में संकुल संसाधन केंद्र उत्त्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हनुमान नगर क ने जीत ली. प्रतियोगिता में सभी उन्नीस संकुल संसाधन केंद्र से चयनित प्रतिभागी ने भाग लिया. आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल शिक्षक गौरव कुमार सिंह, द्विजेन्दु पाठक, ओमप्रकाश पंडित, मनोज कुमार, शिक्षक, रूपेश कुमार सिंह, धनन्न्जय कुमार, ललन कुमार, मंगलदेव मोदी, शारिब जिया, रानी मरांडी, सुधांशु कुमार, दिलखुश कुमार, मो कुद्दूस, रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें