पूर्णिया में मखाना खेत से मिला सिर कटा नरकंकाल, प्रशासन हैरान, मचा कोहराम

Purnia: परिजनों का कहना है कि जबसे सिर कटा नरकंकाल मिला है तब से आरोपित पुत्र हैदर फरार है. इसलिए भी इस घटना में उसके शामिल होने की परिजन आशंका जता रहे हैं. इधर, दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने भी पुलिस को बताया कि गायब मोहम्मद यूनुस का आज तक गांव में किसी से विवाद नहीं रहा. भूमि विवाद भी उसके पुत्र और उसके छोटे भाई के बीच है.

By Paritosh Shahi | May 17, 2025 7:53 PM
feature

Purnia: पूर्णिया जिला के श्रीनगर थानाक्षेत्र के बोका धार के निकट मखाना खेत से शनिवार को सिर कटा नरकंकाल बरामद हुआ है. पिछले 10 दिन से लापता बुजुर्ग का नरकंकाल होने का दावा परिजनों ने किया है. इस बीच शक के घेरे में आया बड़ा बेटा मौके से फरार हो गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि परिजन के आरोप को देखते हुए नरकंकाल को भागलपुर जांच के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि नरकंकाल गायब यूनुस का है या फिर किसी और का है. परिजन अपने ही भाई पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

7 मई को दी गई घटना की जानकारी

80 वर्षीय मो युनुस चनका पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मुस्लिम टोला गांव निवासी हैं. वह अपने छोटे पुत्र मो अशफाक के यहां रहते थे. बीते सात मई को मोहम्मद युनुस अपने बड़े पुत्र हैदर के यहां रोजाना की तरह गाय का दूध दुहने गये थे. परंतु रात तक अपने छोटे पुत्र के घर नहीं लौटे. जब छोटे पुत्र ने बड़े भाइ के यहां ढूंढने गए तो उन्हें बताया गया कि वे आकर चले गये हैं. तबसे उनका कुछ पता नहीं है. घटना को लेकर सात मई को ही रात में गायब यूनुस के छोटे भाई मोहम्मद यूसुफ ने घटना की जानकारी थाना को लिखित आवेदन में दी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

परिजनों के दावे पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस

शनिवार की सुबह गायब युनुस के घर मुस्लिम टोला गांव के बगल में बोका धार के पास खेत में सिर कटा नरकंकाल मिलने पर युनुस के परिजन जुट गये. घटनास्थल पर पहुंची युनुस की सबसे छोटी बहू बिलखो खातून , पुत्री तबीला खातून , बहू सहाना खातून, जंजीरा खातून ने युनुस का नरकंकाल होने का दावा किया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.फोरेंसिक टीम की मदद से नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच हेतु भागलपुर भेज दिया . पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल

जमीन विवाद में छोटे चाचा का पक्ष लेने पर पिता से खफा था बड़ा बेटा

परिजनों ने पुलिस को बताया कि युनुस के बड़े पुत्र हैदर एवं युनुस के छोटे भाई मोहम्मद यूसुफ के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. युनुस हमेशा अपने छोटे भाई के पक्ष में रहता आया . इसी कारण यूनुस से उसका पुत्र हैदर काफी खफा रहता था. परिजनों को आशंका है कि इसी वजह से हैदर ने पहले अपने पिता युनुस को गायब कर दिया और फिर मौका देखकर उनकी हत्या कर खेत में ठिकाने लगा दिया.

इसे भी पढ़ें: पटना NMCH में 100 बेड वाले नए मेडिसिन वार्ड का हुआ उद्घाटन, 7.5 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version