7 मई को दी गई घटना की जानकारी
80 वर्षीय मो युनुस चनका पंचायत के वार्ड संख्या 10 के मुस्लिम टोला गांव निवासी हैं. वह अपने छोटे पुत्र मो अशफाक के यहां रहते थे. बीते सात मई को मोहम्मद युनुस अपने बड़े पुत्र हैदर के यहां रोजाना की तरह गाय का दूध दुहने गये थे. परंतु रात तक अपने छोटे पुत्र के घर नहीं लौटे. जब छोटे पुत्र ने बड़े भाइ के यहां ढूंढने गए तो उन्हें बताया गया कि वे आकर चले गये हैं. तबसे उनका कुछ पता नहीं है. घटना को लेकर सात मई को ही रात में गायब यूनुस के छोटे भाई मोहम्मद यूसुफ ने घटना की जानकारी थाना को लिखित आवेदन में दी थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
परिजनों के दावे पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही पुलिस
शनिवार की सुबह गायब युनुस के घर मुस्लिम टोला गांव के बगल में बोका धार के पास खेत में सिर कटा नरकंकाल मिलने पर युनुस के परिजन जुट गये. घटनास्थल पर पहुंची युनुस की सबसे छोटी बहू बिलखो खातून , पुत्री तबीला खातून , बहू सहाना खातून, जंजीरा खातून ने युनुस का नरकंकाल होने का दावा किया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.फोरेंसिक टीम की मदद से नरकंकाल को कब्जे में लेकर जांच हेतु भागलपुर भेज दिया . पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल- खारिज का आवेदन नहीं होगा खारिज, सिर्फ रखना होगा इन बातों का ख्याल
जमीन विवाद में छोटे चाचा का पक्ष लेने पर पिता से खफा था बड़ा बेटा
परिजनों ने पुलिस को बताया कि युनुस के बड़े पुत्र हैदर एवं युनुस के छोटे भाई मोहम्मद यूसुफ के बीच पुराना जमीनी विवाद चल रहा है. युनुस हमेशा अपने छोटे भाई के पक्ष में रहता आया . इसी कारण यूनुस से उसका पुत्र हैदर काफी खफा रहता था. परिजनों को आशंका है कि इसी वजह से हैदर ने पहले अपने पिता युनुस को गायब कर दिया और फिर मौका देखकर उनकी हत्या कर खेत में ठिकाने लगा दिया.
इसे भी पढ़ें: पटना NMCH में 100 बेड वाले नए मेडिसिन वार्ड का हुआ उद्घाटन, 7.5 करोड़ की लागत से हुआ है तैयार