राज्य स्तरीय एनक्यूएएस के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर तैयार

राज्य स्तरीय एनक्यूएएस के लिए

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:06 PM
an image

पूर्णिया. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने में के. नगर प्रखंड में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि के.नगर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर होने से स्थानीय लोगों को आसानी से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए ओपीडी से चिकित्सकीय परामर्श सुविधा का लाभ उठाते हुए विभिन्न बीमारियों की आवश्यक जांच एवं उपचार के लिए दवाई निःशुल्क उपलब्ध हो जाती है. इसके साथ साथ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर के संचालन से लोगों को गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सुविधा, नवजात शिशु एवं बच्चों की स्वास्थ्य तथा टीकाकरण सुविधा, किशोर-किशोरियों एवं बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुविधा, परिवार नियोजन साधन की सुविधा और स्थानीय लोगों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए आमलोगों के लिए अस्पताल में योग/व्यायाम करने की सुविधा उपलब्ध है. सिविल सर्जन ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर उपलब्ध सुविधा और लोगों को मिलने वाले लाभ को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चूनापुर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वाशन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणीकरण के लिए आवेदन किया गया है. चूनापुर अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा हैं उपलब्ध प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इकबाल ने बताया कि यहां प्रसव पूर्व जांच और प्रसव सुविधा के साथ साथ परिवार नियोजन के सभी अस्थायी सुविधा का लाभ आसानी से उपलब्ध हो जाता है. अस्पताल में ही एक चिकित्सक और एक एएनएम के लिए आवासीय सुविधा है इस वजह से स्थानीय लोगों को आसानी से चिकित्सकीय सहायता मिल जाती है. डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि बीमारियों की जांच के लिए 14 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध है. इसमें गर्भावस्था जांच सुविधा, रूटीन यूरिन टेस्ट, ग्लूकोज टेस्ट, मलेरिया टेस्ट, एचआईवी टेस्ट, डेंगू टेस्ट, मल संदूषण के लिए वाटर टेस्टिंग, हेपेटाइटिस बी टेस्ट, फाइलेरिया टेस्ट वीडीआरएल सिफलिस टेस्ट, आयोडीन टेस्ट, हीमोग्लोबिन टेस्ट, कैंसर स्क्रीनिंग, बेसिलस एएफबी मरीजों की स्पुटम कलेक्शन टेस्ट सुविधा उपलब्ध है. अस्पताल में उपलब्ध रहती हैं 151 प्रकार की दवाइयां डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों को विभिन्न बीमारियों से सुरक्षित करने के लिए अस्पताल में नियमित रूप से 151 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहती है. इसमें समान्य बीमारियों के साथ साथ गर्भवती महिला, नवजात शिशु और बच्चे, संचारी और गैर संचारी रोग से उपचार सुविधा की सभी दवाई शामिल हैं. फोटो. 17 पूर्णिया 5- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, चूनापुर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version