पूर्णिया. बिहार दिवस के अवसर पर जनमन पीपल्स फाउंडेशन व जीएमसीएच पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में चुनापुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. इस मेगा हेल्थ कैंप में एक हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच की गयी और जरुरत के अनुसार चिकित्सा परामर्श दिया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में जीएमसीएच के 22 डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया और विभिन्न बीमारियों के निदान, परामर्श, दवाई एवं उपचार के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया. स्वास्थ्य शिविर में भाग लेते हुए जीएमसीएच के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्रा, उप प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश झा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. सुधांशु कुमार, वरिष्ठ डॉक्टर गोविंद राय ने भागीदारी निभायी और लोगों को सलाह भी दी. इस शिविर में वनभाग चुनापुर के मुखिया मो. अशफ़ाक , पंचायत समिति सदस्य रवि झा, वार्ड सदस्य आज़ाद कुमार, उपस्थित रहे. इस कैम्प में पूर्णिया के डॉक्टर राजेश कुमारका भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
संबंधित खबर
और खबरें