सभी अस्पतालों में तैयार किये गये विशेष सुविधाओं वाले लू वार्ड
लू लगने पर ओआरएस का घोल जरुरी
लू लगने पर क्या करें
-ठंडे गीले कपड़े से शरीर पोछें या पानी से नहायें.
-उल्टियां करने या बेहोशी जैसे मामले में कुछ भी खाने या पीने न दें.
-गर्दन, पेट एवं सिर पर गीला तथा ठंडा कपड़ा रखें.
-पीड़ित के लिए छांछ, नींबू पानी, शरबत का सेवन लाभप्रद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है