गर्म हुआ मौसम मिजाज, हीटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गर्म हुआ मौसम मिजाज
By SATYENDRA SINHA | April 2, 2025 6:47 PM
डायरिया और वायरल फीवर का भी बढ़ा असर
पूर्णिया. अप्रेल माह के शुरू होते ही जिले में मौसम का मिजाज भी गर्म होना शुरू हो गया है. वातावरण में इन दिनों सुबह की सिहरन और दिन चढ़ते ही तपती धूप की जलन से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. इस वजह से राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने यहां पहुंच रहे हैं. इनमें मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी और वायरल फीवर के मामलों के अलावा डायरिया के भी मरीज शामिल हैं. इधर, मौसम विभाग द्वारा भी लगातार गर्मी के और बढ़ने के संकेत दिए जा रहे हैं जो फिलहाल 37 डिग्री के करीब है. दूसरी ओर अधिकतम और न्यूनतम पारे के बीच का अंतर भी लगभग दोगुना है. वहीं रह रह कर बहने वाली पछुआ हवा ने भी गर्मी को अपनी ताकत दे दी है. गर्मी और तेज धूप की वजह से हीटवेब के शिकार मरीजों की भी संख्या इन दिनों दिखने लगी है. यही हाल जिले सहित लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों और रेफरल अस्पतालों में भी बनी हुई है. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की माने तो आनेवाले मरीजों में अमूमन 25 प्रतिशत से ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों से प्रभावित हैं. इनमें ज्यादातर सर्दी, खांसी, बुखार के साथ साथ उल्टी और दस्त के मरीज शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले दिनों में तापमान में और भी बढ़ोत्तरी की आशंका है इससे लू चलने तथा लोगों के हीटवेव के शिकार होने की संभावनाएं हैं. इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने भी अप्रेल माह के शुरू होते ही सभी अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य केंद्रों पर हीटवेब के शिकार मरीजों को शीघ्र राहत पहुंचाने और उनकी सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जिनमें सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सभी अनुमंडलीय अस्पतालों में डेडिकेटेड कमरे हीटवेब यानि लू के शिकार मरीजों के लिए तमाम तैयारियों के साथ सुरक्षित रखने को कहा था ताकि पीड़ित के लिए राहत के साथ साथ त्वरित गति से उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित हो और मरीज शीघ्र अपनी पूर्व जैसी सामान्य स्थिति में आ सके.
चिकित्सक की सलाह
कभी भी खाली पेट धूप में न निकलें.
हलके और ढीले ढाले सूती कपडे ही पहने छातों के साथ साथ पूरे शरीर को ढक कर ही बाहर निकलें.
हीटवेब के शिकार होने पर चिकित्सक की सलाह जरूर लें …………………………….
बोले सिविल सर्जन
डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया, सिविल सर्जन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .