गुलाबबाग की घनी आबादी के बीच बहाल हो स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप की गई सेवा शुरू करने की मांग

By AKHILESH CHANDRA | May 15, 2025 6:16 PM
an image

स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंप की गई सेवा शुरू करने की मांग

कहा- कम एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र की शीघ्र हो स्थापना

पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का ध्यान व्यावसायिक नगरी गुलाबबाग की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर दिलाया है. श्री राय ने स्वास्थ्य मंत्री को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि प्रमंडलीय मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर गुलाबबाग का इलाका अवस्थित है. यह इलाका राजा-रजवाड़े के समय से है जहां बड़ी आबादी बसी हुई है मगर, यहां स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. एक अंगुली कटने पर भी यहां के लोगों को इलाज के लिए लाइन बाजार जीएमसीएच जाना पड़ता है. स्थानीय स्तर पर गंभीर रोगियों को त्वरित चिकित्सा देना यहां सहज नहीं. अपने ज्ञापन में स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ठ कराते हुए श्रीराय ने कहा है कि गुलाबबाग एक तरफ जहां व्यवसायी समाज का बड़ा बसेरा है वहीं एशिया की बड़ी अनाज मंडी भी है जहां पूरे बिहार के व्यापारी खरीद-बिक्री के लिए पहुंचते हैं. अहम यह है कि पूरे उत्तर बिहार के किसान अपना कृषि उत्पाद इसी मंडी में बेचने के लिए आते हैं. इस लिहाज से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही हुआ करती है. उन्होंने कहा है कि हाल के वर्षों में स्वास्थ्य सेवा में सुधार के बहुत सारे कार्य किए गये हैं और गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने की कोशिश की गई है. बिहार के गांवों में लोग अपने घर में ही स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा रहे हैं और इस कड़ी में गुलाबबाग में भी नजर-ए-इनायत की जरुरत है. श्री राय ने गुलाबबाग में घनी आबादीके बीच कम से कम एक अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना शीघ्र करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version