पूर्णिया. मौसम ने फिलहाल मिजाज बदल लिया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी क्योंकि मौसम में अभी लगातार बदलाव हो रहा है. पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्णिया और आसपास के इलाकों में आगामी 23 मई तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी. सोमवार 19 मई को भारी बारिश की संभावना बतायी गयी है. इस दौरान बारिश के साथ तेज़ हवा और गरज के भी आसार हैं.मौसम विज्ञान केंद्र ने इस दौरान ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है. इधर, रविवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 31.0 एवं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें