पूर्णिया. शहर समेत जिले में रविवार की रात जमकर बारिश हुई है. तेज हवा के साथ बारिश के कारण शहर के पूर्वी इलाकों में पूरी रात बिजली भी गुल रही, जबकि कई मुहल्लों की सड़कों पर जलजमाव भी हो गया. रविवार की रात हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया पर लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी. इधर, बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आयी है. सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 30.0 व न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने इसे प्री माॅनसून की बारिश बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें