पूर्णिया. आसमान में दिनभर बादल मंडराते रहे पर उमस भी बरकरार रही. वैसे, मौसम विज्ञानियों की मानें तो शुक्रवार 4 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विशेषज्ञों के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है. पूर्वानुमान में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश की संभावना बतायी गयी है जिसमें तेज गरज के साथ आंधी भी आ सकती है. पूर्वानुमान में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बतायी गयी है. अगर मौसम इंडेक्स की मानें तो शुक्रवार 4 जुलाई से 7 जुलाई तक लगातार बारिश के संकेत दिए गये हैं जबकि 4 जुलाई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम इंडेक्स में भी तेज हवा के साथ बारिश के आसार बताए गये हैं. इस बीच पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमा 34.0 एवं न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इधर, आसमान में मंडराते बादलों के बीच गुरुवार की सुबह हुई. कहीं-कहीं तो बादलों के कारण अंधेरा भी बना रहा पर धीरे-धीरे आसमान साफ होने लगा. बाद में धूप भी निकली. मौसम विभाग की ओर से बारिश और वज्रपात को लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट भी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें