पीएम इंटर्नशिप योजना से युवाओं को आच्छादित करने के लिए हेल्पडेस्क

हेल्पडेस्क पर आवेदन करने पर किया जा रहा जागरूक

By Abhishek Bhaskar | April 12, 2025 6:32 PM
an image

– नगर परिषद कार्यालय में हेल्पडेस्क पर आवेदन करने पर किया जा रहा जागरूक प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आवेदन के लिए बनमनखी नगर परिषद कार्यालय में हेल्पडेस्क बनाया गया है. शनिवार को योजना पर जागरूकता व आवेदन प्रक्रिया को लेकर नगर परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई.बैठक में नप ईओ आदित्य कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शिक्षित युवाओं के लिए एक बड़ा मौका है. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य 21 से 24 वर्ष तक के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को अवसर प्रदान करना है .वहीं उन्होंने कहा कि योजना के तहत 21 से 24 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार के माहौल में एक साल तक प्रशिक्षण मिलेगा. पीएम इंटर्नशिप योजना में भाग लेने वाले युवाओं को एक वर्ष तक नौकरी के माहौल में काम करने का मौका मिलेगा. इससे वह अपने क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव व कौशल प्राप्त करेंगे.इस दौरान उन्हें प्रत्येक माह पीएम इंटर्नशिप के लिए 5000 की मासिक सहायता दी जाएगी और एकमुश्त 6000 समेत कुल 66 हजार रुपये की सहायता सरकार देगी. इसके अलावा चयनित लाभार्थियों को बीमा कवरेज की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार ने कहा कि पीएम इंटर्नशिप योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है.इसमें शैक्षणिक योग्यता के रूप में माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक, आइटीआइ ,पॉलिटेक्निक डिप्लोमा बीए ,बीएससी ,बीकॉम, बीफार्मा आदि धारकों को पात्र माना गया है. जो युवाओं को मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करती है.यह योजना युवाओं को शैक्षिक ज्ञान व वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच का अंतर पाटने का अवसर देती है जिससे वह भविष्य में अधिक सक्षम व सशक्त बन सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version