तेज बुखार के साथ बच्चों में बढ़ गयी चमकी की शिकायत
डायरिया, हीटवेव, सर्दी खांसी के मरीज पहुंच रहे अस्पताल
अप्रैल में तेज बुखार व चमकी के आधा दर्जन रोगी जीएमसीएच आए
पूर्णिया. स्वास्थ्य मामले में बदलता मौसम धीरे-धीरे प्रभावी हो रहा है. जिले में अभी से ही छोटे बच्चे हीटवेव के निशाने पर हैं. नतीजतन बच्चों पर हाईफीवर और चमकी का अटैक होने लगा है. मौसम के गरमाते तेवर के साथ ही राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इन दिनों डायरिया, हीटवेव, सर्दी खांसी के मरीजों का भी आना जारी है. चालू माह में अबतक लगभग आधा दर्जन तेज बुखार के साथ चमकी की शिकायत वाले बच्चों को जीएमसीएच भर्ती किया गया.डाक्टरों ने मौसम के बदलाव के दौरान सावधानी बतरने की जरुरत बतायी है.फीवर हाई हो तो अविलम्ब चिकित्सक से मिलें
बोले चिकित्सक
डॉ. प्रेम प्रकाश, एचओडी पीडियाट्रिक्स, जीएमसीएच
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है