बीकोठी. औराही पंचायत के वार्ड संख्या एक डुब्बा टोला में महीनों से हाइमास्ट लाइट खराब है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह माह पहले यहां हाइमास्ट लाइट लगायी गयी थी. महज महीने भर ही जला और उसके बाद से खराब पड़ा है. पंचायत समिति सदस्य मुक्तानंद मुक्त ने बताया कि यह लाइट सवारी गाड़ियों का इंतजार करने वालों या उतरने वाले लोगों के लिए रोशनी का मुख्य स्रोत है. ग्रामीण समाज सेवी पिंटू कुमार, राहुल कुमार, नवीन कुमार अजीत मंडल, डॉ सूरज मंडल, डॉ नीलेश मंडल, रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य सविता देवी,त्रिभुवन यादव ने गांव में लगी हाइमास्ट लाइट को संबंधित विभाग से जल्द दुरुस्त करवाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें