बनमनखी. नगर परिषद की सभापति संजना देवी एवं समाजसेवी नरेश यादव ने नगर भ्रमण के क्रम में वार्ड वासियों के साथ वार्ड में विकास कार्यों को लेकर संवाद किया.सभापति संजना देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो में आवश्यकता अनुसार हाईमास्ट लाइट लगाए जा रहे हैं.हाईमास्ट लाइट लग जाने से निश्चित रूप से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को सुविधा होगी .उन्होंने कहा कि आपके वार्ड में कई योजनाएं प्रक्रियाधीन हैं.आगे भी जरूरत के अनुसार वार्ड में विकास पूरक कार्य किए जाएंगे.कहा कि आम लोगों के सहयोग से नगर परिषद द्वारा लगातार विकास का काम किया जा रहा हैं,जो आगे भी जारी रहेगा.उन्होंने स्थानीय लोगों से लगाए जा रहे हाईमास्ट की देखरेख की अपील की. कहा कि अनावश्यक दिन में लाइट जलता है तो इसे बंद करवाएं.मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी नरेश यादव ,नवीन यादव,सीरीज पासवान वार्ड पार्षद गोपाल मंडल,श्यामानंद यादव रूपेश कुमार यादव ,पंकज कुमार,सूरज मंडल कमलेश्वरी राम,शंकर कुमार सुमन ,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वकील मंडल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार ठाकुर,ठाकुर रणजीत सिंह, सरोज चौधरी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें