हिंदू संगठन ने पुस्तक के बेचे जाने पर जताया विरोध, किया गाड़ी क्षतिग्रस्त

किया गाड़ी क्षतिग्रस्त

By ARUN KUMAR | July 27, 2025 7:07 PM
an image

संगठन ने पुस्तक में हिंदू धर्म की पूजा पद्धति की आलोचना का लगाया आरोप पुलिस ने कहा- गाड़ी क्षतिग्रस्त करने वालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी पूर्णिया. गीता का ज्ञान नाम से धार्मिक पुस्तक बेच रहे कुछ लोगों के विरुद्ध हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि वहां लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने जिस गाड़ी पर बैठकर पुस्तक भेजा जा रहा था, उस गाड़ी को ही क्षतिग्रस्त कर दिया. यह वाकया रविवार की दोपहर शहर के फारबिसगंज मोड़ स्थित पंचमुखी मंदिर के पास हुई. सूचना के बाद फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि मैजिक गाड़ी पर गीता का ज्ञान नाम से बेचे जा रहे पुस्तक में हिंदू धर्म की पूजा पद्धति की जमकर आलोचना की गई है. इसमें विभिन्न धर्म की पुस्तकों से तुलना कर सनातन धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है. इसी वजह से संगठन द्वारा इसका विरोध किया गया और गीता नाम के धार्मिक ग्रंथ की आड़ में ऐसी पुस्तक को बेचने पर मना किया गया.लोगों ने यह भी कहा कि स्कूल वैन लिखे गाड़ी का दुरुपयोग कर पुस्तक बेचा जा रहा था.वहीं क्षतिग्रस्त मैजिक गाड़ी के चालक सह मालिक पोस्टमार्टम रोड निवासी दिलीप कुमार राय ने बताया कि वह गाड़ी से बच्चों को स्कूल पहुंचने का काम करता है. रविवार को स्कूल में छुट्टी होने के कारण कप्तानपाड़ा के रहने वाले राजेंद्र दास नाम के एक व्यक्ति ने उसकी गाड़ी एक दिन के लिए भाड़े पर लिया था. धार्मिक पुस्तक बेच रहे लोगों में कपिलदेव दास ने बताया कि गीता का ज्ञान नाम की पुस्तक हरियाणा से केनगर के बनियापट्टी स्थित एक आश्रम में भेजा जाता है. पुस्तक में दिये गये बातों को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पति पुस्तक मात्र 20 रूपये में बेचा जा रहा था. रविवार को पहला दिन था,जब वे लोग पंचमुखी मंदिर के पास किताब के प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुछ आक्रोशित लोगों ने मैजिक गाड़ी के शीशे और गेट को बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं मामले को लेकर टीओपी प्रभारी शबाना आजमी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया जा रहा है. गाड़ी क्षतिग्रस्त करने में शामिल सभी लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version