शॉर्ट सर्किट से लगी आग में घर व दुकान जले, आठ लाख का हुआ नुकसान

आठ लाख का हुआ नुकसान

By Abhishek Bhaskar | July 20, 2025 5:42 PM
an image

प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बीरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में रविवार सुबह 3 बजे एक घर में आग लग गई . बिजली के शॉर्ट सर्किट से शुरू हुई आग ने वीरपुर निवासी मंगल सिंह के घर और उससे सटी दुकान को चपेट में ले लिया. जब घर में धुआं भरने लगा और आग की लपटें तेज हुईं, तब घरवालों की नींद खुली. परिजनों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. घर में रखे दो लाख रुपए नगद, जरूरी कागजात, अनाज, कपड़े और जेवरात जल गए. दुकान में रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया. कुल मिलाकर लगभग 8 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. दमकल की टीम जब तक मौके पर पहुंची, तब तक घर और दुकान जलकर राख हो चुके थे .राजस्व कर्मचारी योगेंद्र प्रसाद ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को प्लास्टिक शीट, सूखा राशन और अन्य जरूरी सामान की मदद दी है. फोटो. 20 पूर्णिया 7-आग में जला घर व सामान

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version