सिटी के सौरा घाट में कचरा ढोने वाली गाड़ियां फैला रही गंदगी
आज मध्य रात से ही यहां लगने वाला है शिवभक्तों का जमघट
जिला प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेने का आग्रह, धुलाई पर लगे रोक
पूर्णिया. सिटी के जिस सौरा नदी घाट पर भक्त आस्था की डुबकी लगाते हैं वहां कचरा ढोने वाली गाड़ियों की गंदगी की धुलाई कर नदी के पानी को मैला और प्रदुषित किया जा रहा है. इससे न केवल नदी के पानी में गंदगी फैल रही है बल्कि आसपास दुर्गन्ध भी फैल रहा है. इससे स्थानीय लोगों में रोष बढ़ रहा है. लोगों का कहना है कि सावन की सोमवारी पर इस साल शिवभक्तों का नदी स्नान मुश्किल हो जाएगा. लोगों को इस सवाल का जवाब देने को कोई तैयार नहीं कि जब केन्द्र और राज्य सरकार जल प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है तो कचरों की धुलाई किसके आदेश से हो रही है. स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से इस पर शीघ्र संज्ञान लेने का आग्रह किया है.नदी का घाट नहीं, कहां होगा स्नान!
दरअसल, यहां काली घाट और जगन्नाथ मंदिर घाट पर सावन के महीने में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. भक्त नदी स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं. इस बार परेशानी यह है कि जिस काली घाट पर लोग स्नान करते थे वहां आधा अधूरा निर्माण के रुप में एक दीवार खड़ी है जिससे घाट का अस्तित्व नहीं बचा है. उधर जगन्नाथ घाट पर कचरों को धुलाई हो रही है जिससे पानी मैला हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सौरा नदी से सबकी आस्था जुड़ी हुई है. इस लिहाज से भी नदी की सफाई पर फोकस किया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है