नौ से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं को लगा एचपीवी टीका

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | June 1, 2025 5:31 PM
an image

पूर्णिया. बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को गर्भाशय व ग्रीवा कैंसर की समस्या से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा किशोरावस्था में ही बच्चियों के लिए एचपीवी टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है. इसी कड़ी में सम्पूर्ण जिले में 09 से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं को भविष्य में गर्भाशय के ग्रीवा कैंसर से सुरक्षित रखने के लिए सभी प्रखंडों में ह्यूमन पेपीलोमा वायरस (एचपीवी) टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों में कैम्प आयोजित कर 09 से 14 आयुवर्ग की बालिकाओं को टीका लगवाया जा रहा है. इसी दौरान जिले के कसबा प्रखंड स्थित आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन, कसबा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ण मोहन दास, स्थानीय वार्ड पार्षद दीपक कुमार दिवाकर और विद्यालय प्रधानाध्यापक जलज लोचन की उपस्थिति में 09 से 14 आयुवर्ग की 250 बालिकाओं को एचपीवी टीका लगा कर इस अभियान की शुरुआत की गयी. स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों द्वारा शुक्रवार तक आदर्श रामानंद मध्य विद्यालय गढ़बनैली की 196 बालिकाओं को एचपीवी के पहले डोज का टीका लगाया गया जबकि अन्य बालिकाओं को टीका लगाने की सुविधा लगातार जारी है.

कसबा में 250 बच्चियों के टीकाकरण का लक्ष्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version