हाईकोर्ट बेंच समेत अन्य मांगों को लेकर संगठनों ने की भूख हड़ताल

जिले में मखाना बोर्ड और हाई कोर्ट बेंच की स्थापना समेत अन्य मांगों को लेकर स्थानीय टैक्सी स्टैंड स्थित आंबेडकर सेवा सदन में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया.

By SATYENDRA SINHA | August 4, 2025 8:10 PM
an image

पूर्णिया. जिले में मखाना बोर्ड और हाई कोर्ट बेंच की स्थापना समेत अन्य मांगों को लेकर स्थानीय टैक्सी स्टैंड स्थित आंबेडकर सेवा सदन में एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. यह भूख हड़ताल एयरपोर्ट 4 पूर्णिया एंड डेवलपमेंट 4 पूर्णिया एवं सिविल सोसाइटी के संयुक्त बैनर तले किया गया. आयोजन में कई अन्य संगठनों से जुड़े लोगों के साथ साथ आम नागरिकों ने भी इसमें हिस्सा लिया. भूख हड़ताल में शामिल लोग सुबह से लेकर शाम तक आयोजन स्थल पर डटे रहे. अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में लोगों ने कहा कि जिले में स्थित कृषि महाविद्यालय में मखाना के क्षेत्र में सम्पूर्ण संसाधन सहित वैज्ञानिकों की टीम एवं विभिन्न प्रकार की सुविधाएं बेहतर प्रकार से उपलब्ध हैं. इस वजह से पूर्णिया में मखाना बोर्ड का गठन दरभंगा की तुलना में ज्यादा प्रभावी और तर्कसंगत है. वहीं हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जरुरत पर बल देते हुए लोगों ने कहा कि इस जिले के लिए यह वर्षों पुरानी मांग है पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो जाने से पूर्णिया और कोसी प्रमंडल के सभी जिलों सहित कुछ अन्य निकटवर्ती जिले वासियों को भी इसका लाभ मिलेगा और न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आएगी साथ ही समय और रुपयों की भी बचत होगी. इन मांगों के साथ साथ हड़ताल पर बैठे लोगों ने रेल सुविधा में उपेक्षित इस जिले के लिए पूर्णिया कोर्ट स्टेशन में ट्रेन वाशिंग पिट की पुरानी मांग के साथ साथ पूर्णिया होकर वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की भी बात को इस भूख हड़ताल में प्रमुखता से उठाया. लोगों ने वाशिंग पिट का निर्माण अतिशीघ्र कराए जाने की मांग के साथ साथ जोगबनी से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की भी मांग की है. इस मौके पर नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता भी उपस्थित रहीं. वहीं एयरपोर्ट 4 पूर्णिया एंड डेवलपमेंट 4 पूर्णिया एवं सिविल सोसाइटी पदाधिकारियों में अरविंद कुमार सिंह, विजय कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार चौधरी, अरविंद कुमार झा, सुदीप राय, अधिवक्ता सुमन जी प्रकाश, गौतम वर्मा, शंभू प्रसाद दास, दुर्गाकांत ठाकुर, शिवानंद झा, संजय कुमार झा, डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा, चंद्रशेखर दास, अजय कान्त झा, जावेद अंजुम, एके बोस, नवल किशोर साह, इस्लामुद्दीन, विकास कुमार झा, अभिमन्यु कुमार मन्नू, प्रहलाद कुमार, डॉ शंभू लाल वर्मा, डॉ संजीव कुमार, अरविंद कुमार उर्फ भोला साह, मनीष कुमार भारती, मनीष कुशवाहा, अखिलेश कुमार, शंभू दयाल, देवेन्द्र चौधरी, जिन्नत लाल राम, मो. वाहेद आलम, मंटू, सृजन चक्रवर्ती सहित अनेक लोग शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version