भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड के सोनमा पंचायत स्थित सोनमा गांव में बाबा दीनानाथ भद्री के मेला के अवसर पर आयोजित मेले में पूर्व विधायक बीमा भारती व जिला परिषद सदस्य रानी भारती ने शामिल होकर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. पूर्व विधायक बीमा भारती ने कहा कि मुझे सौभाग्य मिला कि भगवान दीनानाथ भद्री के दर्शन प्राप्त करने का. गांववासियों का स्नेह और उत्साह वाकई अद्भुत है. मैं अभिभूत हो गई. हमारी संस्कृति आस्था और सामाजिक एकता का सजीव उदाहरण है जो हम लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करते हैं. आज हम लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं. इस मौके पर वार्ड सदस्य वरुण कुमार, आशीष मंडल, बलजरी ऋषि देव, छतर ऋषि देव, जहांगीर आलम आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें