प्रतिनिधि, बनमनखी. बनमनखी के सिकलीगढ़ धरहरा स्थित प्रसिद्ध श्रीहरि नरसिंह अवतार मंदिर में बीती मध्य रात्रि पांच नकाबपोश ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने द्वारपाल की एक मूर्ति चोरी कर ली. साथ ही दानपेटी का ताला तोड़कर उसमें से करीब पांच हजार रुपये निकाल लिये. चोरी की घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मंदिर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चोरी मामले में मंदिर कमेटी के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. चोरी का घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है. बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद पांच चोर दिख रहा है .सभी चोर नकाब पहने हुए था. इसमें से एक चोर हिचक कर चल रहा था. गुरुवार रात्रि 12 बजकर 51 मिनट पर घटना को अंजाम दिया है. मंदिर में स्थापित दो द्वारपाल की मूर्ति में से क्षतिग्रस्त होने के कारण एक द्वारपाल की मूर्ति को वहीं छोड़ दिया है .दूसरे द्वारपाल की मूर्ति को अपने साथ लेकर चला गया . वहीं मंदिर की चार दानपेटी मकई के खेत में मिली. दानपेटी में लगभग पांच हजार रुपए जमा था. वह रुपया लेकर चला गया. घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी लक्ष्मण ऋषिदेव ने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह स्थानीय युवक विक्रम ऋषि देव मंदिर होकर जा रहा था.उसने देखा कि मकई के खेत में मंदिर की चारो दानपेटी फेंका हुआ था. यह सूचना मिलने पर मंदिर के आगे का गेट का ताला खोल कर अंदर गए तो देखा कि मंदिर के पीछे के ग्रिल में लगे ताला तोड़ कर चोर अंदर घुसे थे. मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. घटना की सूचना पर एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की पूरी जानकारी ली. मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. बता दें कि बनमनखी में 15 दिनों के अंदर मंदिर में चोरी की दूसरी घटना है. इससे पहले हृदयेश्वरी दुर्गा मंदिर शक्तिपीठ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें