Bihar News: पूर्णिया के होटल में अवैध हथियार खरीद-बिक्री रैकेट का भंडाफोड़, मालिक और मैनेजर समेत चार गिरफ्तार

Bihar News: पूर्णिया के एक होटल में अवैध हथियारों की खरीद बिक्री का धंधा चल था था. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Anand Shekhar | January 17, 2025 7:41 PM
an image

Bihar News: पूर्णिया शहर के एक होटल से पुलिस ने अवैध हथियार के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने अवैध हथियार और 13 जिंदा कारतूस जब्त करते हुए होटल के मालिक-मैनेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित साधना पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान मुंगेर निर्मित पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए दो अपराधियों की सूचना पर केहाट थाना पुलिस ने बस स्टैंड स्थित भारत गेस्ट हाउस में छापेमारी की.

होटल के मालिक और रिसेप्शन काउंटर बॉक्स से मिले कुल 11 कारतूस

होटल से हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने सदर एसडीपीओ वन पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. पुलिस टीम ने पूर्णिया बस स्टैंड के समीप भारत गेस्ट हाउस नामक होटल में छापेमारी की. इस दौरान होटल से भाग रहे होटल मालिक जीतू कुमार उर्फ ​​जीतू कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 05 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद रिसेप्शन काउंटर बॉक्स से 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बरामद जिंदा कारतूस और मोबाइल को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

बेलौरी में धराये दो अपराधी की निशानदेही पर पकड़ाया मैनेजर

मुफस्सिल थाना पुलिस बेलौरी चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि नेवा लाल चौक की ओर से एक काले रंग की बुलेट पर सवार दो युवक हथियार के साथ गुलाब बाग जीरोमाइल की ओर जा रहे हैं. इसके बाद अपर थाना प्रभारी सुष्मिता कुमारी अपने दल-बल के साथ बेलौरी बाइपास साधना पेट्रोल पंप के पास वाहनों की जांच करने लगीं. इसी दौरान बाइक पर सवार मो जावेद आलम और लड्डू अंसारी को मुंगेर निर्मित एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. दोनों की सूचना पर भारत गेस्ट हाउस में मैनेजर नीरज यादव को पकड़ा गया.

40 हजार में बेचने जा रहे थे 35 हजार में खरीदी पिस्टल

पूछताछ में मो. जावेद ने बताया कि उसने नीरज यादव से 35 हजार में पिस्टल खरीदी थी. उसे यह हथियार 40 हजार में बेचना था. मुफस्सिल एसएचओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि उक्त तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इन लोगों से मिली जानकारी पर और छापेमारी की जा रही है. जो भी इस धंधे में शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Also Read : Patna News : हॉस्पिटल के पास फटा ऑक्सीजन सिलेंडर, एक की मौत और दूसरा घायल

होटल के आड़ में वर्षों से चल रहा था अवैध हथियार का कारोबार

मुफस्सिल थानेदार ब्रजेश कुमार के अनुसार बस स्टैंड स्थित भारत गेस्ट हाउस का मैनेजर नीरज यादव लंबे समय से अवैध हथियार और गोलियों की खरीद-बिक्री कर रहा था. इस धंधे की पूरी जानकारी होटल मालिक को थी. वह मुंगेर से हथियार और गोलियां लाकर पूर्णिया में ग्राहकों को बेचता था. मुफस्सिल पुलिस द्वारा जब्त हथियारों को उसने स्थानीय हथियार तस्कर को 35 हजार रुपये में बेच दिया. जानकारी के अनुसार मुंगेर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यात्री बस के माध्यम से नीरज यादव तक हथियार और गोलियां पहुंचाई जाती थी. इसके लिए होटल मैनेजर के पद पर कार्यरत नीरज यादव रिसेप्शन पर बैठकर ग्राहकों से हथियार की खरीद-बिक्री का सौदा करता था.

Also Read: Bihar News: थाईलैंड-वियतनाम, म्यांमार और कंबोडिया में गोपालगंज की तीन महिलाएं भी फंसी, पुलिस की तीन टीमें कर रहीं जांच

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version