मृतकों की याद में, धरती को जीवनदान

लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर

By SATYENDRA SINHA | June 6, 2025 6:01 PM
an image

पूर्णिया. लायंस क्लब ऑफ पूर्णियां ग्रेटर की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर सीमांचल मोटर ट्रेनिंग ड्राइविंग स्कूल परोरा परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्लब के प्रेसिडेंट लायन उदय शंकर प्रसाद सिंह ने की. मुख्य रूप से यह आयोजन बीते बाइस अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गये पर्यटकों की स्मृति में पौधा लगाकर एक साथ हुतात्माओं के प्रति श्रद्धांजलि और पर्यावरण के संवर्धन व संरक्षण पर केन्द्रित था. इस दरम्यान अनेक फलदार और छायादार पौधे लगाए गए. क्लब के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह विश्व पर्यावरण दिवस वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किया और आज लगभग 150 से अधिक देशों में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता ही नहीं बल्कि साफ संदेश है कि अब प्रकृति के साथ संतुलन बनाना विकल्प नहीं, अस्तित्व की अनिवार्यता है. क्लब के वरीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस एक रस्म नहीं बल्कि वैश्विक चेतावनी है. यह हमें याद दिलाता है कि हमने अभी से कदम नहीं उठाया तो अगली पीढ़ियों को शुद्ध हवा, पानी और हरियाली केवल चित्रों और किताबों में ही मिलेंगी. पंकज कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा मानवता की रक्षा है. भारतीय संस्कृति का आधार वैदिक युग रहा है और उसका मूल स्रोत है वेद. वेदों में प्रकृति और पुरुष का संबंध एक दूसरे पर आधारित माना गया है. कार्यक्रम को सुंदर और सफल बनाने में क्लब के वरिष्ठ अधिकारी नंदकिशोर जायसवाल, मनोरंजन कुमार, किशन कुमार, कुमार जय, बबलू यादव सहित अनेक साजसेवी महिला पुरुषों का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version