महापौर ने चांदनी चौक पर किया हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन

चांदनी चौक पर

By ARUN KUMAR | July 5, 2025 6:06 PM
an image

पूर्णिया. महापौर विभा कुमारी ने शुक्रवार की रात्रि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 40 चांदनी चौक सिटी में हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन स्विच ऑन करके किया. हाइमास्ट लाइट लगने के बाद इन जगहों पर अब अंधेरे की समस्या खत्म हो गई है और स्थानीय लोगों सहित आसपास के लोगों को सुविधा मिलेगी. उद्घाटन के दौरान महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने मौके पर उपस्थित वार्डवासियों के साथ वार्ड में विकास कार्यों को लेकर संवाद भी किया. उद्घाटन के मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार हाईमास्ट लाइट लगाए जा रहे हैं. इसी क्रम में चांदनी चौक पर भी हाइमास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया है. मुहर्रम में हाई मास्ट लाइट लग जाने से निश्चित रूप से स्थानीय लोगों सहित राहगीरों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि आपके वार्ड में कई योजनाएं प्रक्रियाधीन है, आगे भी जरूरत के अनुसार वार्ड में विकासपरक कार्य किए जाएंगे. श्रीमती कुमारी ने कहा कि वर्तमान में कई वार्डों में हाईमास्ट लाइट लगाने का कार्य जारी है. मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेन्द्र यादव, वार्ड पार्षद गुलाब हुसैन, लखेंद्र साह, राकेश राय, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज साह, बहादुर यादव, पूर्व चेयरमेन शाहिद रजा, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, निर्भय झा, मो मुमताज, काशी चौधरी, मुन्ना जी, मो जहांगीर, लाला जी, राजेश कुमार सहित कई गणमान्य एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version