पूर्णिया महिला महाविद्यालय में इंडक्शन मीट कल : प्रो अनंत

नये सत्र 2025-2029 में नामांकित छात्राओं के लिए

By Abhishek Bhaskar | July 29, 2025 6:09 PM
an image

पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में नये सत्र 2025-2029 में नामांकित छात्राओं के लिए एक इंडक्शन मीटिंग एवं ओरिएंटेशन प्रोग्राम 31 जुलाई को शारदा विज्ञान भवन के सभागार में होगा. प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अनंत प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नए सत्र में नामांकित छात्रों के लिए महाविद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उनको एक उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है जिससे भविष्य में सभी छात्राएं लाभान्वित हो सकें. उन्होंने सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि इंडक्शन मीटिंग अच्छे ढंग से होना चाहिए .सभी छात्राओं का मार्गदर्शन अच्छे तरीके से करना है ताकि विषय समझने में उन्हें कोई दिक्कत ना हो. महाविद्यालय के विज्ञान विभाग, सामाजिक विज्ञान विभाग एवं मानविकी विभाग के सभी शिक्षक छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे. प्रधानाचार्य का मानना है कि अधिक से अधिक छात्राएं लाभान्वित हो सके, हमारे महाविद्यालय के योग्य शिक्षक सभी का मार्गदर्शन अच्छी तरह करेंगे. विश्वविद्यालय के पत्र की आलोक में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में शिक्षण का कार्य 29 जुलाई से प्रारंभ हो चुका है . प्रधानाचार्य ने सभी शिक्षकों को निर्देश दिया है कि कक्षा हमेशा चलनी चाहिए. आप लोग छात्राओं को ग्रुप के माध्यम से,व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जैसे भी हो हमेशा छात्राओं को क्लास में आने के लिए के लिए प्रेरित करें . प्रधानाचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षिक माहौल होना चाहिए इसका संदेश सभी छात्राओं तक जाए और अधिक से अधिक छात्राएं क्लास कर सकें .

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version