सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों में विज्ञान की चेतना जगाने की सार्थक पहल

विज्ञान सप्ताह के समापन पर आयोजित किए गये कई कार्यक्रम

By AKHILESH CHANDRA | August 3, 2025 7:17 PM
an image

विज्ञान सप्ताह के समापन पर आयोजित किए गये कई कार्यक्रम

संभाषण, प्रश्नमंच, मॉडल निर्माण में बच्चों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

पूर्णिया. शहर के थाना चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान सप्ताह के समापन पर बच्चों के मन में विज्ञान की चेतना जगाने और भरने की सार्थक पहल हुई. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए गये. विज्ञान सप्ताह के समापन कार्यक्रम के दौरान भैया-बहनों के लिए संभाषण, प्रश्नमंच, मॉडल निर्माण तथा औषधीय पौधों के संग्रहण एवं रोपण सहित अनेक शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित हुईं. कार्यक्रम के वंदना सत्र में विद्यालय सचिव वीरेंद्र कुमार मेहता एवं विद्यालय प्रधानाचार्य मेनका कुमारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. विज्ञान के नवनीत आचार्य , कन्हैया आचार्य, नीरज आचार्य भी उपस्थित थे. इस मौके पर . नीरज आचार्य ने विज्ञान विषय पर प्रकाश डालते हुए आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. विद्यालय के बहनों के बीच आसु भाषण का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा चतुर्थ और पंचम की बहनों ने हिस्सा लिया. कन्हैया आचार्य ने भारतीय ज्ञान परंपरा की चर्चा करते हुए भैया-बहनों के बीच प्रेरक व्याख्यान देते हुए इन महान विभूति के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. इस दौरान भैया-बहनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण, कृषि पर आधारित, कचरा प्रबंधन इत्यादि विभिन्न विषयों से संबंधित विज्ञान मॉडलों का प्रदर्श किया गया. विद्यालय सचिव एवं प्रधानाचार्य द्वारा इसका निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्य एवं दीदियों सरस्वती सिन्हा, ज्योतिष चन्द्र साह, सुरेंद्र साह, संतोष आचार्य, नितिन आचार्य, रूमा दीदी, निशा दीदी, काजल दीदी, कंचन दीदी, पूनम दीदी, रेणु दीदी) का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version