पूर्णिया विवि में फुटबॉल से अंतर महाविद्यालय खेलकूद का आगाज, खोखो से होगा समापन

खोखो से होगा समापन

By Abhishek Bhaskar | July 3, 2025 6:23 PM
feature

– 10 जुलाई से 22 जनवरी के बीच खेलकूद के लिए कैलेंडर जारी – 13 अंगीभूत कॉलेजों को जवाबदेही, पूर्णिया कॉलेज करेगा दो खेल की मेजबानी पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से अंतर महाविद्यालय खेलकूद कैलेंडर 2025-26 घोषित कर दिया गया है. 10 जुलाई से 22 जनवरी के बीच अंतर महाविद्यालय खेलकूद कराये जायेंगे. फुटबॉल से खेलकूद का आगाज तो खोखो से समापन होगा . विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फुटबॉल ( छात्र) अररिया कॉलेज में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक होगा. बैडमिंटन (छात्र व छात्रा) डीएस कॉलेज कटिहार में 23 जुलाई से 26 जुलाई, वॉलीबॉल (छात्र व छात्रा) जीएलएम कॉलेज बनमनखी में 6 अगस्त से 8 अगस्त तक होगा. 21 अगस्त से 23 अगस्त तक योगा (छात्र व छात्रा) के लिए पूर्णिया महिला महाविद्यालय को मेजबानी सौंपी गयी है. टेबल टेनिस (छात्र व छात्रा) एमजेएम कॉलेज कटिहार में 2 सितंबर से 4 सितंबर, शतरंज (छात्र व छात्रा) आरडीएस कॉलेज सालमारी में 11 सितंबर से 13 सितंबर, कबड्डी (छात्र व छात्रा) फारबिसगंज कॉलेज में 24 सितंबर से 27 सितंबर , ताइक्वांडो (छात्र व छात्रा) अररिया कॉलेज में 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक होगा. हैंडबॉल( छात्र) का आयोजन केबी झा कॉलेज कटिहार में 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक होगा. पूर्णिया कॉलेज को एथलेटिक्स (छात्र व छात्रा) 10 नवंबर से 14 नवंबर और हॉकी( छात्र व छात्रा ) का आयोजन 26 नवंबर से 29 नवंबर तक करने की जवाबदेही दी गयी है. क्रिकेट (छात्र ) एमएल आर्य कॉलेज में 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक होगा. जबकि वर्ष 2026 के प्रारंभ में बास्केटबॉल (छात्र व छात्रा) का आयोजन मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में 8 जनवरी से 10 जनवरी के बीच होगा. आरएल कॉलेज माधवनगर को 20 जनवरी से 22 जनवरी तक खो-खो (छात्र व छात्रा ) का आयोजन करते हुए वार्षिक खेलकूद के समापन को यादगार बनाने की जिम्मेवारी वहन करनी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version