फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों को सर्कुलेटिंग एरिया तक बढ़ाना जरूरी

विधायक ने लिया जायजा

By Abhishek Bhaskar | May 10, 2025 6:10 PM
feature

– नवनिर्मित अमृत भारत स्टेशन का विधायक ने लिया जायजा – समाजसेवी के ध्यानाकर्षण पर विधायक ने डीआरएम से की बात प्रतिनिधि, बनमनखी. नवनिर्मित अमृत भारत स्टेशन का बनमनखी विधायक ऋषि ने शनिवार को जायजा लिया. इस क्रम में समाजसेवी अनिल चौधरी ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया कि वर्तमान में स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म से चार नंबर प्लेटफार्म तक फुटओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है.अगर फुट ओवरब्रिज सर्कुलेटिंग एरिया से ऊपर-ऊपर बन जाता है तो उत्तर और दक्षिण में बंटे बनमनखी बाजार आने जाने में प्लेटफार्म से नहीं गुजरना पड़ेगा और दुर्घटना से बचाव होगा.इसपर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने तुरंत वहीं से समस्तीपुर रेल प्रमंडल के डीआरएम से मोबाइल पर बात की. विधायक ने डीआरएम को बताया कि स्टेशन पर एबीएसएस के 12 मीटर चौड़े एफओबी का निर्माण कराया जा रहा है.इसमें सीढ़ियों को सर्कुलेटिंग एरिया में गिराया जा सकता है.सिर्फ लाइन नंबर 4 के आउटसाइड में गिराया जा रहा है, ऐसी जानकारी मिली है. उन्होंने डीआरएम से अनुरोध किया कि सर्कुलेटिंग एरिया में एफओबी के लैंडिंग को कम किया जाए. यात्रियों के साथ-साथ आम जनता जो रेलवे के उत्तर और दक्षिण की ओर से बाजार में आते-जाते है,स्टेशन पर आकर आते-जाते है .उन लोगों को भी इसका लाभ मिल जाएगा और दुर्घटना की संभावना भी कम हो जाएगी.उन्होंने कहा सर्कुलेटिंग एरिया में सीढ़ी गिराने से बुजुर्ग, दिव्यांग को भी राहत मिलेगी. इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया, भाजपा जिला प्रवक्ता दिलीप झा, मंडल अध्यक्ष मंटू दास, विहिप प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर तिवारी, रणजीत गुप्ता, अशोक पोद्दार, नीरज भगत आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version