निर्वाचन के बहिष्कार की बात करना गलत

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | July 25, 2025 6:27 PM
an image

पूर्णिया. भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष सह जिला कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति सदस्य सरिता राय ने कहा है कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा आम जनता समेत एक वर्ग विशेष के मतदाताओं को गुमराह करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार पर संविधान को खत्म करने की बात कहना गलत है. श्रीमती राय ने कहा है कि विरोधी दल के नेता जिस तरह निर्वाचन के बहिष्कार की बात करते हैं वह निश्चित रूप में संविधान का उल्लंघन माना जाएगा. यहां जारी बयान में उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति बिहार के निवासी हैं उन्हें किसी भी तरह की संबंधित प्रपत्र में दस्तावेज देने में कोई परेशानी नहीं हो रही है लेकिन जानबूझकर विपक्ष द्वारा एक सोची समझी राजनीति के तहत लगातार इस संदर्भ में बेवजह का आंदोलन कर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सरकार के विरुद्ध एक माहौल तैयार करने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा है कि आम जनता सजग है जो जानती है क्या सही है और क्या गलत है. अगर विपक्ष को इतनी बड़ी संख्या में लोगों के मतदाता सूची में नाम विलुप्त होने पर आपत्ति है तो जिला प्रशासन द्वारा दलों को उपलब्ध करायी गयी विलोपित नाम की सूची की जांच कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version