कहीं मध्यम तो कहीं झमाझम बारिश, आज ऑरेंज अलर्ट

आज ऑरेंज अलर्ट

By AKHILESH CHANDRA | April 10, 2025 5:29 PM
feature

बदला मौसम का मिजाज:

सुबह होते ही फिर छा गया अंधेरा, सड़कों पर हेडलाइट जला कर चलते रहे वाहन

मेघगर्जन के साथ पूर्णिया में कहीं मध्यम तो कहीं झमाझम बारिश, चमकती रही बिजली

तेज हवा के साथ हो रही बारिश, बिगड़ा मौसम तो बिजली की आपूर्ति भी घंटों रही ठप

पूर्णिया. मौसम ने फिलहाल करवट ले लिया है और तेज हवा के साथ बारिश की शुरुआत हो गयी है. गुरुवार को दोपहर कुछ देर भले ही का कुछ घंटा धूप का मंजर दिखा पर इसे छोड़ दें तो पूरे दिन बारिश होती रही. इस दौरा मेघ गरजते रहे और बिजली चमकने का सिलसिला लगातार जारी रहा. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो गुरुवार के बाद 13 अप्रैल तक 30 से40 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. इधर, गुरुवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 34.0 एवं न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

गेहूं और मक्का में नुकसान की संभावना

पूर्णिया. जलालगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. गोविन्द कुमार ने बताया कि यह बारिश कोई साइक्लोन की वजह से हो रही है इसे प्री मानसून की बारिश नहीं कहा जा सकता. इस बारिश का कुछ फसलों पर प्रतिकूल और कुछ के लिए अनुकूल असर पड़ेगा. ख़ास तौर पर गेहूं और मक्का की फसल जो लगभग कटनी की अवस्था में खेतों में खड़ी हैं उनकी बालियों में पानी का असर पड़ने से अन्दर के दाने अंकुरित हो सकते हैं जिससे फसल का नुकसान संभव है. जो किसान गेहूं का उत्पादन बीज के लिए कर रहे हैं वो काम के योग्य नहीं रह पायेंगे. अगर हवा तेज चली तो मक्का के पौधे के साथ साथ आम के टिकोले आदि गिर सकते हैं. बारिश के लगातार होने की स्थिति में मक्का में जलजमाव खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा सकता है. दूसरी ओर हुई बारिश से आम और लीची के साथ साथ विभिन्न सब्जी वर्गीय फसलों को इससे फायदा ही पहुंचेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version