डोमिसाइल नीति लागू करना सरकार की मजबूरी : राजेश यादव

सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने के फैसले का स्वागत किया है.

By ARUN KUMAR | August 5, 2025 6:26 PM
an image

पूर्णिया. सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बिहार सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे बिहार के युवाओं के संघर्ष और सांसद पप्पू यादव के वर्षों से किये जा रहे अथक प्रयासों की सफलता बतायी. राजेश यादव ने कहा कि पप्पू यादव ने पटना से लेकर दिल्ली तक, लोकसभा से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक, हर मंच से बिहार के युवाओं के अधिकार के लिए डोमिसाइल नीति की मांग को मुखरता से उठाया था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सांसद पप्पू यादव ने न सिर्फ लोकसभा में सरकार को घेरा, बल्कि सड़क पर भी उतरे और मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव समेत तमाम जिम्मेदार अफसरों को पत्र लिखा और संवाद किया. जब राज्य में महागठबंधन की सरकार थी, उसी दौरान इस नीति पर फैसला हो गया था, लेकिन नीतीश कुमार ने फिर पलटी मार दी और यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया. आज जब डबल इंजन की सरकार लड़खड़ा रही है, तब जाकर उन्हें आम जनता और युवाओं की याद आयी है. यह उनकी राजनीतिक मजबूरी है, जबकि महागठबंधन का यह नैतिक और वैचारिक रूप से पुराना वादा था. उन्होंने इसे महागठबंधन की नैतिक जीत करार देते हुए कहा कि यह घोषणा बिहार के लाखों बेरोजगार युवाओं के लिए राहत की खबर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version