आगामी तैयारियों को लेकर जदयू के पदाधिकारियों ने की समीक्षा बैठक पूर्णिया. जिला युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला पदाधिकारियों की एक बैठक पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्णिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने की जबकि मंच संचालन युवा जदयू के प्रधान महासचिव पप्पू राष्ट्रीय ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू प्रदेश महासचिव सह युवा जदयू पूर्णिया प्रभारी रुपेश कुमार गुलटेन एवं जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जागरूकता अभियान चलाने को लेकर लोगों के बीच संवाद एवं युवा जदयू पूर्णिया के संगठन को ओर भी अधिक सशक्त बनाने, आगामी चुनावी रणनीतियों और जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू के जिला प्रभारी सह प्रदेश महासचिव रुपेश कुमार गुलटेन ने कहा कि हम सभी युवा साथी मिशन 2025 फिर से नीतीश को सफल बनाने के लिए मजबूती के साथ कमर कसें. जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर युवा साथी सजग रहें एवं ध्यान रखें कि सही वोटर छूटे नहीं, गलत वोटर जुटे नहीं. इस मौके पर युवा जदयू प्रदेश सचिव अविनाश कुमार उर्फ़ शिशु, सुनील सिंह कुशवाहा, छात्र युवा नेता माणिक आलम, शुभम चौधरी, रमीज रजा, अभिषेक सिंह, राजेश साह, विजय मेहता, निसार आलम, रविषेक कुशवाहा, मुन्ना मंडल, राहुल देव, प्रखंड अध्यक्ष मो. दाउद आलम, महावीर पासी, मदन मंडल, मनीष सहनी, रंजन ठाकुर, अहमद रज़ा, अमन गुप्ता, चन्दन चौहान, मनीष सहनी, ऋषभ महतो, मो. शहनवाज़, संजीत ऋषि, जिला महासचिव राजा मेहता, नीरज ऋषि, पंकज साह, अलोक ठाकुर, राशिद आलम, मोनू मंडल, सुनील कुमार, श्याम चौहान, अबसार अहमद, नवल कुमार, छोटू कुमार मंडल, सूरज कुमार दास आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें