Bihar Elections: राजेंद्र यादव को इस सीट से उम्मीदवार बनायेंगे मांझी, BJP- JDU से पहले कर दिया ऐलान, कितनी सीटों पर लड़ेंगे यह भी बताया

Bihar Elections: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने ऐलान किया है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में कसबा विधानसभा सीट से हम पार्टी के नेता राजेंद्र यादव को उम्मीदवार बनायेंगे. मांझी के इस ऐलान पर अभी एनडीए में शामिल किसी भी दल की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है.

By Paritosh Shahi | April 12, 2025 6:14 PM
an image

Bihar Elections: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी शनिवार को पूर्णिया पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बात करते समय उन्होंने कहा, “बिहार में 20 सीट जीत करके आयेंगे. जाहिर है कि 25-30 – 40 सीट लड़ेंगे. कसबा सीट पर हम लड़ते आये हैं इसलिए इस सीट पर हम उम्मीदवार उतारेंगे. NDA गठबंधन में हमलोग हैं. इस पर चर्चा करेंगे और मुझे पूर्व विश्वास है कसबा सीट हमलोग लेंगे. इस सीट पर हम राजेंद्र यादव को उम्मीदवार बनायेंगे.”

देखें Video:

इंडिया गठबंधन पर क्या बोले मांझी

जीतन मांझी से जब पत्रकारों ने पूछा कि इंडिया गठबंधन में घमासान मचा हुआ है इस पर आप क्या कहेंगे? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमने पहले ही कहा था कि इस गठबंधन का भविष्य नहीं है. धीरे-धीरे सब लोग बिखर जायेंगे. इस गठबंधन के सभी दल के नेता का मन है कि सीएम उसकी पार्टी से बने. जबकि NDA गठबंधन का मकसद बिहार और भारत को आगे बढ़ाना है.”

इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version