प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड स्थित किसान भवन परिसर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नवाजीश आलम उर्फ भैयाजी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. संघ के आह्वान पर सभी पीडीएस दुकानदारों ने आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नवाजीश आलम उर्फ भैयजी ने कहा कि सरकार पीडीएस डीलरों की मांग को अनसुनी कर रही है. अब मजबूरन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. अनिश्चितकालीन हड़ताल में जन वितरण विक्रेता अपने पोस मशीनों को बंद रखेंगे और अनाज का उठाव नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पीडीएस विक्रेताओं की प्रमुख मांग है कि एसएफसी गोदाम से विक्रेता के गोदाम तक बैग के वजन के साथ अनाज का पूर्ण वजन मिलना चाहिए. पीडीएस सिस्टम के विक्रेताओं की अन्य मांगों में अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करना, सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेताओं को दुकान संचालक करने के कार्य के लिए कम से कम 30000 प्रतिमाह मानदेय देने, दुकान का किराया और दुकान से जुड़ी स्टेशनरी आदि के लिए उचित राशि , पोस मशीन से जुड़ी किसी भी समस्या या मरम्मत के लिए विक्रेता को राशि मुहैया किये जाने की मांग शामिल है. बैठक में पीडीएस दुकानदारों में मो इमामुद्दीन, हिटलर, अब्दुल रकीब, अशोक विश्वास, ममनून आलम, जियाउल हक, पंकज राय, अहद आलम, जुबेर आलम, प्रवेज नजीर, अली हसन, विरेन्द्र शर्मा, मुन्ना शर्मा, रेहाना खातुन, अनवरी खातुन, मौसरी खातुन, शाहजहां, मिथुन कुमार आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें