भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर वार्ड संख्या दो यादव टोला में अवस्थित नवनिर्मित राम जानकी ठाकुरबाड़ी में 8 मई को राम जानकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. रविवार को श्री श्री 108 राम जानकी प्राण प्रतिष्ठा अष्टयाम और रामायण पाठ महोत्सव को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी . नये मंदिर में पंडित राजकिशोर झा उर्फ राजा बाबा एवं अन्य विधि विधान के साथ प्राणप्रतिष्ठा करायेंगे. इसके पूर्व 5 मई को मंडप पूजन ,6 मई को भगवान अधिवास, 7 मई को नगर परिभ्रमण एवं अष्टयाम प्रारंभ किया जाएगा . भवन देवी मंदिर परिसर के पोखर पर भवानीपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी एवं उसके पति जीवन कुमार उर्फ बिट्टू ने पूजा अर्चना की. इसके बाद श्रद्धालु 211 महिलाओं एवं कुमारी कन्याकलश भरकर परिभ्रमण के लिए निकलीं. दर्जन भर घोड़े के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जय सीताराम के उदघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. भवन देवी मंदिर से निकलकर बस स्टैंड मुख्य बाजार यादव टोला थाना चौक होते हुए नवनिर्मित राम जानकी मंदिर परिसर में कलश को रखा गया. मंदिर समिति द्वारा उपस्थित सभी लोगों के बीच खीर का प्रसाद का वितरण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें