समर कैंप के बहाने किडजी के बच्चों ने सीखे कई हुनर

किड्ज़ी जॉनी किड्स और माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल

By AKHILESH CHANDRA | June 6, 2025 5:58 PM
an image

पूर्णिया. किड्ज़ी जॉनी किड्स और माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल द्वारा आयोजित गर्मी की छुट्टियों का समर कैंप के बहाने बच्चों ने कई हुनर सीखे. इस शिविर में बच्चों ने पूरे जोश से भाग लिया. शिविर में बच्चों ने योग, व्यायाम, कला और शिल्प, सप्ताह का प्रोजेक्ट, बिना आग के खाना बनाना, जीवन कौशल, विज्ञान प्रयोग, कहानी सुनाना, इनडोर खेल और नृत्य जैसी अनेक रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया. यह शिविर बच्चों के शारीरिक, मानसिक और रचनात्मक विकास के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आम्बरीन खान ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों में आत्मविश्वास, सृजनशीलता और सहयोग की भावना को मज़बूत करते हैं. निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने शिविर की सफलता पर बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को ऐसे आयोजनों की निरंतरता का भरोसा दिलाया. यह शिविर बच्चों के लिए सीखने, खेलने और आनंद लेने का एक सुंदर अवसर रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version