रामबाग एमआइटी में धूमधाम से मनाया गया मजदूर दिवस

मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

By AKHILESH CHANDRA | May 2, 2025 5:41 PM
feature

पूर्णिया. शहर के रामबाग स्थित मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के प्रिन्सिपल डॉ. साकिब शकील के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने श्रमिकों के योगदान को देश और समाज की प्रगति का आधार बताते हुए कहा कि बिना श्रमिकों के परिश्रम के कोई भी संस्था विकास नहीं कर सकती. उन्होंने छात्रों से भी श्रम का सम्मान करने और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया. श्रमिकों को प्रेरित करते हुए डॉ. शकील ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित कीजिए, उन्हें अक्षरों और हिन्दी वर्णमाला से लड़ने दीजिए, न कि जीवन की कठिनाइयों से. शिक्षा ही उन्हें एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगी. उन्होंने कहा कि मजदूर दिवस केवल श्रमिकों के लिए ही नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए है, जो अपने श्रम से समाज और राष्ट्र का निर्माण करता है. उन्होंने संस्थान के कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके योगदान को अमूल्य बताया और श्रमिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. असद इमाम ने भी सभी श्रमिकों को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि श्रमिकों का समर्पण ही किसी संस्था की असली पूंजी होती है. उन्होंने आशा जतायी कि सभी श्रमिक परिवार आगे भी इसी लगन और आत्मबल से कार्य करते रहेंगे.कार्यक्रम में संस्थान के सभी कर्मचारियों और श्रमिकों को उनके अथक परिश्रम और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया. छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं इनमें देशभक्ति गीत, कविताए और एक नाट्य प्रस्तुति शामिल थी, जिसमें श्रमिकों के संघर्ष और उनके योगदान को मार्मिक ढंग से दर्शाया गया. इस प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को भावुक कर दिया और कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बनी. कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों और छात्रों के साथ एक सामूहिक फोटो सेशन आयोजित किया गया, जिसमें सभी के चेहरों पर उत्साह और गर्व झलक रहा था. इसके उपरांत सभी उपस्थितों के लिए जलपान और सौहार्द्र मिलन का आयोजन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version