पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के महेन्द्रपुर के एक मजूदर की मौत पंजाब प्रांत के लुधियाना ,पम्मी गांव में छत से गिरने के बाद इलाज के दौरान हो गयी. उसका अंतिम संस्कार सहयोगी बहादुर ऋषि के देखरेख में लुधियाना में हीं किया गया .परिजनों को अंतिम दर्शन तक नसीब नही हुए. घटना से परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है . मृतक की पहचान पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमपुर पंचायत के महेन्द्रपुर पलासी गांव निवासी सोनू ऋषि (40) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सोनू ऋषि करीब 15 मजदूरों के साथ दो माह पूर्व पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर के पम्मी गांव मजदूरी के लिये गया हुआ था. रविवार की देर रात्रि छत पर सोने के दौरान अचानक नीचे गिर पड़ा. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिवार को आर्थिक तंगी रहने के कारण शव मंगवाने का किराया नही जुट पाया,जिसके बाद शव का दाह संस्कार लुधियाना में ही करवाया दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय समाज सेवी नीतीश कुमार ने लुधियाना के किसानों से परिजनों को आर्थिक सहयोग पहुंचवाया.
संबंधित खबर
और खबरें