हरदा. कामाख्या ओपी क्षेत्र के मजरा पंचायत के गोरे लाल ऋषि टोला के मजदूर की मौत मखाना खेत में डूबने से हो गयी. सूचना पाकर कामाख्या ओपी अध्यक्ष ऋषि यादव ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया भेजा गया .जानकारी के अनुसार गोरे लाल ऋषि टोला का सेवल ऋषि (45) आधी रात में घर से शौच के लिए निकला था. इसी दौरान मखाना खेत में फिसले जाने के क्रम में मखाना खेत में गिर पड़ा. सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर मृतक के परिजनों को सूचना दी. थानाध्यक्ष ऋषि यादव ने बताया कि घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. मुखिया प्रतिनिधि रागिब अहसन ,उप प्रमुख विजय शर्मा,उप मुखिया रिंकू रजक ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
संबंधित खबर
और खबरें