प्रतिनिधि,बनमनखी. प्रखंड के जीवछपुर कुवांरी निवासी अमनेश कुमार यादव और विना देवी के पुत्र कुमार सुजीत ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 पास कर जिलेवासियों को गौरवान्वित किया है.सुजीत को 300 में से 254 नंबर आए हैं.वर्तमान में वह नरायण विद्या बिहार स्कूल मरंगा पूर्णिया में कक्षा 5 का छात्र है.कुमार सुजीत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अपने टीचर को दिया है. सुजीत के पिता अत्यंत गरीब और लाचार हैं. पिता ने मजदूरी करके अपने पुत्र को इस मुकाम तक पहुंचाया है. वहीं माता गृहिणी हैं..इस उपलब्धि पर परिवार सहित समाज में खुशी का माहौल है और लोग उनके घर पहुंचकर बधाई देते हुए सुजीत के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. वहीं उनके परिजनों ने कहा सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर आगे लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर देश की सेवा करना चाहता है.
संबंधित खबर
और खबरें