Video: ये बिहार है भैया! भू माफियाओं ने नदी पर बना दिया निजी पुल, कारण जान रह जायेंगे हैरान

Bihar Land Mafia Video: बिहार में भू माफियाओं ने कुछ ऐसा कांड कर दिया है जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है. आइये जानते हैं कैसे जमीन का भाव बढ़ाने के लिए कुछ माफियाओं ने षडयंत्र किया.

By Paritosh Shahi | March 28, 2025 3:27 PM
an image

Bihar Land Mafia Video: बिहार के पूर्णिया में भू माफियाओं के कारनामों की खूब चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के रहमतनगर में कारी कोसी नदी पर माफियाओं ने प्राइवेट पुल बनवा दिया. इसका निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इस पुल के बनाये जाने की भनक नगर निगम को भी नहीं लगी. इस पुल को बनवाने के पीछे की वजह भी हैरान करने वाली है. इन लोगों ने निजी पुल इसलिए बनवाया ताकि जमीन का भाव बढ़ सके. जमीन की कीमतों में कई गुना इजाफा हो सके.

देखें Video :

विरोध के बाद लौटना पड़ा

स्थानीय लोगों की मानें तो जमीन माफियाओं ने इन जमीनों को बहुत सस्ते दाम में खरीदा और पुल का निर्माण कराया. उनकी योजना थी कि पुल बनवाकर लोगों में यह बात पहुंचे की सरकार इस इलाके में किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेगी. इससे सस्ते दाम में खरीदी गई जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और वो कई गुना मुनाफा कमा लेंगे.

इस मामले पर नगर कमिश्नर का कहना है कि नदी पर पुल बनाये जाने की कोई योजना नगर निगम के पास नहीं है. इस बारे में जानकारी हासिल करने के बाद कार्रवाई होगी. इसके बाद जब जेसीबी पुल को तोड़ने पहुंची तो लोगों ने विरोध किया और नगर निगम की टीम को बिना तोड़े ही वापस लौटना पड़ा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: Bihar: कोर्ट और पुलिस मुख्यालय के नजदीक मिली सैकड़ों शराब की बोतलें, कुछ दूर पर बैठते हैं SP, चुप्पी पर उठ रहे सवाल

इसे भी पढ़ें: गया के लोगों को मिली एक और सौगात, 30 किमी की दूरी घटकर रह जाएगी महज 5 किमी

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version