अमौर. मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा बेगम ने गुरुवार को अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में एक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया. शिलान्यास की उपमुख्य पार्षद सकीना खातुन, वार्ड पार्षद जुलेखा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो नाजीम एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया. शिलान्यास के मौके पर मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा बेगम के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज ने कहा कि अमौर नगर पंचायत के वार्ड 09 में प्राक्कलित राशि 12.58 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क से लालीमोती पुल तक जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है . संवेदक ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है .उन्होंने कहा कि अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम लगातार पहल कर रही हैं. आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है. इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और जनता को राहत मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें