अमौर नगर पंचायत में मुख्य पार्षद ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

अमौर

By Abhishek Bhaskar | July 10, 2025 6:37 PM
an image

अमौर. मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा बेगम ने गुरुवार को अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में एक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर विधिवत शिलान्यास किया. शिलान्यास की उपमुख्य पार्षद सकीना खातुन, वार्ड पार्षद जुलेखा, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो नाजीम एवं स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया. शिलान्यास के मौके पर मुख्य पार्षद बीबी दिलआरा बेगम के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो शाहनवाज ने कहा कि अमौर नगर पंचायत के वार्ड 09 में प्राक्कलित राशि 12.58 लाख की लागत से मुख्यमंत्री सड़क से लालीमोती पुल तक जाने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है . संवेदक ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है .उन्होंने कहा कि अमौर नगर पंचायत क्षेत्र में यातायात और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए मुख्य पार्षद दिलआरा बेगम लगातार पहल कर रही हैं. आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है. इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और जनता को राहत मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्णिया न्यूज़ (Purnia News), पूर्णिया हिंदी समाचार (Purnia News in Hindi),ताज़ा पूर्णिया समाचार (Latest Purnia Samachar),पूर्णिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Purnia Politics News),पूर्णिया एजुकेशन न्यूज़ (Purnia Education News),पूर्णिया मौसम न्यूज़ (Purnia Weather News)और पूर्णिये क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version